लेडिज मार्केट में दीवार तोड़ने का विरोध:सरदारशहर नगरपरिषद की कार्रवाई पर धरना, पट्टेधारी परिवार ने दिखाए दस्तावेज
लेडिज मार्केट में दीवार तोड़ने का विरोध:सरदारशहर नगरपरिषद की कार्रवाई पर धरना, पट्टेधारी परिवार ने दिखाए दस्तावेज

सरदारशहर : नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार देर रात लेडीज मार्केट क्षेत्र में की गई कार्रवाई ने विवाद का रूप ले लिया। नगर परिषद ने रात करीब 12 बजे बरड़िया परिवार की दीवार को जेसीबी से तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों के विरोध के चलते कार्रवाई को बीच में ही रोकना पड़ा।
परिवार ने दी वैध दस्तावेज होने की दलील
बरड़िया परिवार ने दावा किया कि जिस दीवार को तोड़ने का प्रयास किया गया, उसके संबंधित वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद बिना सूचना और पर्याप्त जांच के जबरन कार्यवाही करने आई।

कार्रवाई के विरोध में विभिन्न संगठनों का धरना
शनिवार को नगर परिषद की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी, सीपीएम, जैन समाज, विकास मंच, और भाजपा के कुछ पार्षदों सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया। धरने में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुषमा पींचा, पंचायत समिति उपप्रधान केशरीचंद शर्मा, और नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष राजेश पारीक सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
व्यक्तिगत टारगेटिंग का विरोध
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने के समर्थन में हैं, लेकिन किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाकर की जा रही कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जा सकता। पूर्व पालिका अध्यक्ष सुषमा पींचा ने कहा, “अगर वैध दस्तावेज किसी के पास मौजूद हैं, तो बिना जांच के जबरदस्ती की गई कार्रवाई निंदनीय है।”
नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, “जब तक दस्तावेजों की सत्यता की पूर्ण जांच नहीं हो जाती, तब तक किसी तरह की जबरन कार्रवाई नहीं की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि परिषद कानूनी प्रक्रिया और पारदर्शिता के साथ ही कार्य करेगी।
धरना दे रहे विभिन्न संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर नगर परिषद भविष्य में भी इस तरह किसी व्यक्ति को भेदभावपूर्ण तरीके से टारगेट करती है, तो जनआंदोलन तेज किया जाएगा।