पति-पत्नी में जमीन विवाद:पत्नी ने पति के पेट में मारा चाकू, जयपुर रेफर
पति-पत्नी में जमीन विवाद:पत्नी ने पति के पेट में मारा चाकू, जयपुर रेफर

पाटन : पाटन क्षेत्र के हसामपुर गांव में जमीन-जायदाद को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना में आरती नाम की महिला ने अपने पति सुशील के पेट में चाकू से वार कर दिया। घटना की रिपोर्ट सुशील की मां संतोष देवी ने पाटन थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जमीन-जायदाद को लेकर चर्चा हो रही थी। सुशील ने अपनी पत्नी आरती को समझाने का प्रयास किया। इस पर आरती ने गाली-गलौच शुरू कर दी।
आरती कमरे से चाकू लेकर आई। इस दौरान सुशील की बहन ज्योति ने उसे पीछे से पकड़ लिया और आरती ने सुशील के पेट में चाकू मार दिया। घायल सुशील को पहले हसामपुर अस्पताल ले जाया गया। फिर पाटन सरकारी अस्पताल में लाया गया। हालत गंभीर होने पर कोटपूतली और वहां से जयपुर रेफर किया गया। परिवार के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।