सरदार शहर के मालकसर में ट्रैक्टर से टूटा बिजली पोल:5 गांवों की बिजली सप्लाई बंद, किसानों ने दी धरने की चेतावनी
सरदार शहर के मालकसर में ट्रैक्टर से टूटा बिजली पोल:5 गांवों की बिजली सप्लाई बंद, किसानों ने दी धरने की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में आज सुबह 10 बजे एक ट्रैक्टर की टक्कर से 33 हजार केवी की बिजली लाइन का पोल टूट गया। इस हादसे से मालसर, मालकसर बायला, नाहरसरा, ढाणी मालासी सहित पांच गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ढाणी मालासी के किसान हौलाशराम दईया के अनुसार, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस लाइन के पोल पहले से ही जर्जर स्थिति में थे। बिजली विभाग को सूचना मिलने के 4 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे भानीपुरा स्थित बिजली विभाग कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे। बिजली की कटौती से घरेलू और कृषि कनेक्शन प्रभावित हुए हैं। बिजली विभाग के एक्सईएन एमआर गोयल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही टूटे पोल को बदल दिया जाएगा। यह बिजली लाइन भानीपुरा से मालकसर और मालसर के 33 केवी जीएसएस को आपूर्ति करती है। पोल टूटने से दोनों जीएसएस की बिजली सप्लाई बाधित हुई है।