रतनगढ़ में पानी की किल्लत से लोग परेशान:लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर मटके फोड़े, 20 मई तक समाधान का आश्वासन
रतनगढ़ में पानी की किल्लत से लोग परेशान:लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर मटके फोड़े, 20 मई तक समाधान का आश्वासन

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रचंड गर्मी के बीच नहरबंदी और ठेकेदारों पर नियंत्रण की कमी से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। शुक्रवार को वार्ड 33 के निवासियों ने जलदाय विभाग के एक्सईएन कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति में लोगों ने मटके फोड़े और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कुछ समय के लिए धरने पर भी बैठ गए। सूचना मिलते ही विभाग के एक्सईएन, एईएन और जेईएन मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से बातचीत की। उन्होंने पर्याप्त पेयजल आपूर्ति का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि 20 मई को नहर में पानी आने से इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।