चूरू में एरिया डोमिनेशन अभियान में 30 ठिकानों पर दबिश:तीन टीमों ने दो स्थायी वारंटी सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चूरू में एरिया डोमिनेशन अभियान में 30 ठिकानों पर दबिश:तीन टीमों ने दो स्थायी वारंटी सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में एसपी जय यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने दो स्थायी वारंटी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार अभियान के लिए तीन टीमें बनाई गईं। इन टीमों में कुल 17 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में 30 आपराधिक ठिकानों पर दबिश दी। थानाधिकारी ने बताया कि आसूचना संकलन के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया। इसमें वारंटी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।