[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू उदयपुरवाटी में वाटर कूलर भेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू उदयपुरवाटी में वाटर कूलर भेट

स्व गीगराम सैनी की पुण्य स्मृति में किया वाटर कूलर भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

उदयपुरवाटी : कस्बे में शाकंभरी रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू उदयपुरवाटी के परिसर में स्व गीगाराम सैनी अध्यापक की पुण्य स्मृति में विद्यालय को एक वाटर कूलर भेंट किया गया है। वाटर कूलर स्वर्गीय गीगाराम सैनी अध्यापक मुजरावाली की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी बिदामी देवी और उनके सुपुत्र रघुनाथ प्रसाद व रामावतार सैनी ने 40 हजार रुपयो की लागत का वाटर कूलर भेंट किया है। न्यू उदयपुरवाटी स्कूल में विद्यार्थियों को शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर अर्पित किया गया है। इस अवसर पर भामाशाह परिवार द्वारा तीन सुरक्षा बोर्ड विद्यालय को भेंट किए गए।

भामाशाह परिवार का विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मदनलाल सैनी सेवानिवृत्ति एस आई पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया, अध्यक्ष विद्यालय विकास समिति सुल्तान सनी, चौरेलाल सैनी, रूडमल सैनी, रमेश सैनी, युवा समाजसेवी रामकरण, अशोक सैनी तथा विद्यालय स्टाफ का साफा व फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य संगीता मीणा ने भामाशाह परिवार तथा आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ हरफूल सिंह ,सुनील कुमार तंवर ,कमलेश खटाना, सुभाष चंद्र सैनी, ज्योति,बबीता खेदड़, नेहा वर्मा, मुकेश कुमार ,पूजा ,प्रभाती देवी मूलचंद सिंह व अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles