फुले फिल्म का पांचवा शो भी सुपर डुपर हाउसफुल
फुले फिल्म का पांचवा शो भी सुपर डुपर हाउसफुल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
नीमकाथाना : सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले एवं नारी शिक्षा की जनक माता सावित्री बाई फुले के संघर्ष कथाओं पर आधारित ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक फूले फिल्म का नीमकाथाना के लक्ष्मी टाकीज में गुरुवार को पांचवे दिन का शो भी सुपर डुपर हाउस फूल रहा। गुरुवार को 300 सीटों के इस सिनेमा घर में करीब 500 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर फुले फिल्म का आनंद लिया। इस शो में अतिरिक्त कुर्सियां के साथ साथ लोगों ने कालीन पर बैठकर व खड़े रहकर भी इस फिल्म का आनंद लिया।
मेघवंश जागृति संस्थान द्वारा चलाए जा रहे समाज जागरूकता के इस अभियान के तहत आज दूर दूर से बहुजन समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बुधवार को श्रीमाधोपुर से लोग बस लेकर आए तो गुरुवार को श्यामगढ़ तहसील खंडेला से सुल्तान सिंह के नेतृत्व में 50 लोग बस लेकर फिल्म देखने पहुंचे जिनमें 35 महिलाएं भी शामिल थी। दिनांक 18 मई 2025 रविवार तक चलने वाले इस अभियान में आगामी दिनों में भी बड़ी संख्या में फुले अनुयायियों के आने की संभावना है।
महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्री बाई फुले के जीवन संघर्ष एवं उपलब्धियों पर आधारित इस फिल्म के निःशुल्क शो की व्यवस्थाओं की देखरेख हेतु मेघवंश संस्थान द्वारा गठित मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चंद सिंघल व सचिव राजेंद्र प्रसाद महरानियां सहित समस्त सदस्यों ने आगंतुकों की संपूर्ण व्यवस्थाओं में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। गुरुवार के इस स्पेशल शो में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद भुदोली, डॉ अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बबेरवाल, डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी गांवड़ी के अध्यक्ष रामकुमार बॉयल, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी, बृज मोहन सैनी, महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया, सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब चंद सैनी, नानूराम सैनी, भगवान सहाय बौद्ध, उदयभान कालावत, किशन नाथ महाराज, आनंद कुमार हरडीया, सरजीत किलानिया, अन्नू मेहरानिया, जितेंद्र वर्मा, विजेंद्र वर्मा एवं प्रहलाद राय महरानियां सहित सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे और उत्साह के साथ फिल्म को देखकर अपने अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किए।