नीमकाथाना के ESI अस्पताल में मरीजों से दुर्व्यवहार का मामला:डॉ. रविंद्र यादव को किया एपीओ, जन स्वास्थ्य विभाग में भेजा
नीमकाथाना के ESI अस्पताल में मरीजों से दुर्व्यवहार का मामला:डॉ. रविंद्र यादव को किया एपीओ, जन स्वास्थ्य विभाग में भेजा

नीमकाथाना : नीमकाथाना के कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा मरीजों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। डॉ. यादव पर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप है। उन्हें अपने पैतृक विभाग निदेशक, जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान, जयपुर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। वहां उन्हें अगली पोस्टिंग के आदेशों की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि यह कार्रवाई सक्षम अधिकारी की सहमति के बाद की गई है। डॉ. यादव को ESI योजना से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है।