घर में काम कर रहे कारपेंटर को सांप ने डसा:पहले धार्मिक स्थल ले गए परिजन, हालत बिगड़ने पर पहुंचाया डीबी अस्पताल
घर में काम कर रहे कारपेंटर को सांप ने डसा:पहले धार्मिक स्थल ले गए परिजन, हालत बिगड़ने पर पहुंचाया डीबी अस्पताल

चूरू : चूरू में घर में काम कर रहे कारपेंटर को सांप ने डस लिया। सांप के डसने से व्यक्ति अचेत होने लगा। परिवार के लोग व्यक्ति को पहले धार्मिक स्थल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।
अस्पताल में हनुमान ने बताया कि उसका बहनोई सात्यू पट्टा राजपुरा निवासी भंवरलाल (49) घर में कारपेंटर का काम करता है। शुक्रवार शाम वह घर में काम कर रहा था। औजार लेने के लिए संदूक में हाथ डाला था। तभी अचानक वहां छिपे सांप ने उसके हाथ पर डस लिया। जिससे भंवरलाल की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग भंवरलाल को पहले गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर लेकर पहुंचे, जहां झाड़ फूंक के बाद उसको डीबी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल भंवरलाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। जहां उसका इलाज जारी है।