सरदारशहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहा धरना स्थगित:RLP ने अस्थाई रूप से स्थगित किया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सरदारशहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहा धरना स्थगित:RLP ने अस्थाई रूप से स्थगित किया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सरदारशहर में चल रहे 9 सूत्रीय मांगों के धरने को राष्ट्रहित में अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। पार्टी ने एसडीएम डॉ.दिव्या चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है। पीएचडी विभाग केवल राजनैतिक पहुंच वाले लोगों के घरों में पानी पहुंचा रहा है। गांवों में पशुओं के लिए बनाई गई खेलों में भी पानी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की स्थिति भी खराब है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्यक्रम में पार्टी के नगर अध्यक्ष धीरेंद्र माली, तेजवीर सेना के अध्यक्ष राकेश चौधरी, रूपचंद सारण, लक्ष्मण डूडी, पेमाराम सारण सहित कई लोग मौजूद थे।