डीबी अस्पताल के डॉक्टर्स में दिखा देशभक्ति का जज्बा:श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई 11 डॉक्टरों की टीम, भारत माता के जयकारों के साथ किया रवाना
डीबी अस्पताल के डॉक्टर्स में दिखा देशभक्ति का जज्बा:श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई 11 डॉक्टरों की टीम, भारत माता के जयकारों के साथ किया रवाना

चूरू : ऑपरेशन सिंदूर में जहां सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं चूरू के डॉक्टर्स में भी देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। देश और सेना की सेवा करने के लिए चूरू के डीबी अस्पताल से 11 डॉक्टर्स की टीम बॉर्डर इलाके श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई। डॉक्टर्स में देश के लिए जोश और जज्बा देखने लायक था।
शुक्रवार दोपहर राजस्थान मेडिकल सोसायटी जयपुर की ओर से चूरू मेडिकल कॉलेज से 11 एसिस्टेंट प्रोफेसर को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए श्रीगंगानगर भेजा गया है। श्रीगंगानगर में शुक्रवार शाम सात बजे बाद ब्लैक आउट घोषित किया गया है। भारता माता के जयकारों के साथ मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने 11 डॉक्टरों की टीम को देश की सेवा करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चूरू मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि चूरू मेडिकल कॉलेज से 4 मेडिसिन, चार सर्जरी और तीन ऑथोपेडिक्स डॉक्टर की टीम को श्रीगंगानगर रवाना करने के लिए आदेश आए थे। उनको रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जाने वाली टीम में एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश चायल, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुकेश खेदड़, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरोतम कुमार, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल वषीम खान, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिरीष कुमार, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सागर बिजारणिया, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजेन्द्र गहनोलिया, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार कस्वां, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गौरव कुमार, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार फोगावट और एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार जाट शामिल हैं। इस मौके पर एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कस्वां और डॉ. मुकेश खेदड़ ने बताया कि इस आपात स्थिति में देश के लोगों की सेवा करने का मौका हमें मिला है। हम काफी खुशनसीब हैं। इस स्थिति में हम देश के काम आ रहे हैं।