सालासर के नो-पार्किंग जोन में व्यापारियों का विरोध:कहा-हमें माल लाने ले जाने की सुविधा नहीं, टेंपो गाड़ी लाने पर दी जाती है चालान काटने की धमकी
सालासर के नो-पार्किंग जोन में व्यापारियों का विरोध:कहा-हमें माल लाने ले जाने की सुविधा नहीं, टेंपो गाड़ी लाने पर दी जाती है चालान काटने की धमकी

सुजानगढ़ : सालासर के किराणा व्यापारियों ने शुक्रवार की शाम प्रशासन का विरोध जताते हुए मंदिर चौक पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर और नो पार्किंग जोन लागू कर बहुत अच्छा काम किया है। मगर कुछ खामियों की वजह से उन्हें बेवजह नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किराणा व्यवसायी कमल किशोर पोद्दार बताया-मंदिर के नजदीक चौक पर उनकी सौ साल से ज्यादा पुरानी दुकान है। यहां नो पार्किंग जोन हो जाने के बाद टैंपो व गाड़ियां नहीं आने दी जाती। जिससे उन्हें गोदाम से माल लाने में काफी दिक्कत हो रही है। पोद्दार ने जिला कलेक्टर से इस मामले में दखल देकर उन्हें माल की आवाजाही के लिए सुविधा प्रदान करने की मांग रखी।
आपको बता दें कि वेडिंग डेस्टिनेशन होने के कारण सालासर बालाजी धाम में शादियों की सीजन में एक ही दिन में सैंकड़ों शादियां होती है। सालासर में यही प्रमुख दुकानें है, जिसमें किराणा से लेकर पूजा व अन्य वैवाहिक सामग्री मिलती है। ज्यादातर शादियां करने वाले बाहर से आते हैं, जिन्हें टैंपो और गाड़ियां दुकान तक नहीं जाने पर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
पोद्दार ने बताया-जिला कलेक्टर के नो पार्किंग जोन के आदेश के कॉलम चार के अनुसार मंदिर के सामने चौक में विवेकानंद की मूर्ति से लेकर गेट नम्बर दो तक रात 9 बजे से सुबह 8 बजे तक सामान लाने व ले जाने की छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह आदेश हम व्यापारियों पर लागू नहीं होता है, क्योंकि हम लोग इस दायरे से बाहर हैं। फिर भी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उनके चालान काटने की धमकियां दी जाती है। प्रदर्शन करने वालों में व्यापारी संदीप पोद्दार, सुनील पोद्दार, कमल पोद्दार सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।