टीबा बसई में धूमधाम से मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती
पूर्व मंत्री गुढ़ा बोले- महापुरुषों ने त्याग और बलिदान से शौर्य की गाथा लिखी, युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के टीबा बसई के खेल मैदान में महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मनोहर सिंह घोड़ीवारा और घनश्याम सिंह विशिष्ट अतिथि थे। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष शीला शेखावत गोगामेड़ी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन वेदपाल शेखावत व हरिओम सिंह ने किया। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि राजपूत समाज को महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलना होगा तभी समाज आगे बढ़ सकेगा। समाज से मृत्युभोज, दहेजप्रथा तथा शादी में शराब की महफिलों को पूर्णतया बंद करना होगा। पूरा समाज वर्ष में एक बार एक जाजम पर बैठकर खाना खाए जिससे आपसी मनमुटाव दूर होगा साथ ही समाज को नई दिशा व गति मिल सकेगी। राजनीतिक पार्टियां समाज का फायदा उठाकर अपने स्वार्थ की रोटियां शेक रही है। उनसे समाज को बचना होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सिंह ने कहा कि आज देश में युद्ध के हालात बने हुए हैं ऐसे में राजपूत क्षत्रियों को देश के लिए तैयार रहना है जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटना है। देश के लिए मर मिटना ही राजपूत समाज की शान है। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने पर जोर दिया। शंकर सिंह सेफरागवार ने कहा कि हर जरूरतमंद की मदद करना राजपूत समाज का कर्तव्य है अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए राजपूत समाज के युवा हमेशा तैयार रहें।
कार्यक्रम को हरिओम सिंह उसरिया, सुरेंद्र फौजी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में युवाओं ने ‘महाराणा प्रताप अमर रहे’ के नारे लगाए और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर राजपूत यूथ ब्रिगेड बसई ने बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक डीजे से बाइक रैली भी निकाली। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को महाराणा प्रताप का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच वीर सिंह, दिलिप सिंह महरौली, घनश्याम सिंह राणावत, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा, गोविंद सिंह सुल्ताना, कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण, करणी सेना जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह फौजी, हरिओम सिंह उसरिया, नरेंद्र सिंह नंगली, शंकर सिंह सेफरागुवार, मोहन सिंह निर्वाण, विजय सिंह शेखावत, टिंकू सिंह, संदीप सिंह, शेर सिंह निर्वाण, कर्नल रामावतार सिंह, जगदीश सिंह, हवलदार अजीत सिंह, पूर्व सरपंच राम सिंह शेखावत, मोहन सिंह, संदीप सिंह शेखावत, कँवरसिंह, रविन्द्र सिंह, दिलबाग सिंह, गौरव, नरेश, चीनू सिंह, आर्यन राजपूत, रॉकी सिंह, सुमित सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।