[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई, भव्य बाइक रैली निकाली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई, भव्य बाइक रैली निकाली

जसरापुर में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई, भव्य बाइक रैली निकाली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जसरापुर में शुक्रवार को समस्त राजपूत समाज के लोगों ने संकट मोचन हनुमान मंदिर बस स्टैंड के पास महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर महाराणा प्रताप की फोटो के साथ एक भव्य बाइक रैली निकाली गई, जो महात्मा गांधी स्कूल से शुरू होकर मुख्य बाजार बड़ा मंदिर, पंचायत भवन, पीपली स्टैंड, पेट्रोल पंप और छावड़ियो का कुआं तक पहुंची।

बाइक रैली में महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ राजपूत समाज के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे, जिन्होंने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह निर्वाण, लक्ष्मण सिंह, मदन सिंह, कैप्टन किशन सिंह, माल सिंह, कैप्टन दुर्जन साल सिंह, हवलदार सतबीर सिंह, मनीष सिंह, ओम प्रकाश, गजेंद्र सिंह, सोनू सिंह, महेंद्र सिंह, राहुल सिंह, ढिलू सिंह, भोलू सिंह, कालू सिंह सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे। इन लोगों ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और उनकी वीरता और बलिदान को याद किया।बाइक रैली का आयोजन खेतड़ी नगर पुलिस की देखरेख में किया गया था, जिससे रैली के दौरान कानून और व्यवस्था बनी रहे। पुलिस की देखरेख में रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Related Articles