ग्राम पंचायत देवता में रात्रि चौपाल का आयोजन:ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए किया आश्वस्त
ग्राम पंचायत देवता में रात्रि चौपाल का आयोजन:ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए किया आश्वस्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवता में अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश तुन्दवाल की अगुवाई में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच रघुवीर सिंह कसाना ने अध्यक्षता की। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा और उनके समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में पूरी मेघवाल बस्ती से मुक्तिधाम जाने का रास्ता कटान में नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, 1 वर्ष पूर्व नई जीएलआर टंकी का निर्माण करवाया गया था, लेकिन उसमें पानी की सप्लाई अभी तक चालू नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की कि ढाणी सती, हुक्मा की ढाणी, सिराधना की ढाणी, जोहड़ी की ढाणी, भोमा की ढ़ाणी, भिखा वाली ढाणी और जैता की ढाणी को नई जीएलआर टंकी से जोड़ा जाए।
इस मौके पर एलडीसी अनिल डांगी, कृषि विभाग से वीरेंद्र सिंह, राजेश कसाना, अशोक कसाना, वीडीओ रणवीर सिंह, पंच श्रवण कुमार, वीर सिंह, लहर सिंह, सुंदरलाल, सुनील कुमार, रामबीर, राजपाल, प्रदीप, मनोज, विनोद, सुरेंद्र एवं आयुष कसाना सहित अनेक ग्राम वासी मौजूद थे।