खेतड़ी के गाडराटा गांव में पैर फिसल कर खदान में गिरने से महिला की हुई मौत
बहन से मिलकर वापस लौटते समय हुआ हादसा, ग्रामीणों ने की बंद पड़ी खदानों की तारबंदी करवाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
खेतड़ी :गुरुवार को खेतड़ी उपखंड के गाडराटा पंचायत की ढाणी सांडवाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की खदान में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मणी देवी (65) पत्नी छोटेलाल सैनी के रूप में हुई है, जो ढाणी सांडवाला तन गाडराटा की निवासी थी।पुलिस ने बताया कि मणी देवी गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे पास के गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर गई थी और वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। जब वह वापस घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में पता चला कि वह शाम को ही वापस चली गई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई और दोनों गांवों के बीच पड़ने वाली पत्थर की खदानों में तलाश की गई। इस दौरान मणी देवी खान नंबर 367/06 में मृत अवस्था में पड़ी हुई मिलीं।
मृतका के बेटे राजेंद्र ने बताया कि खान एरिया में कई खदान बंद पड़ी हैं, लेकिन उनके तारबंदी व सुरक्षा दीवार नहीं होने से पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से बंद पड़ी खदानों की तारबंदी नहीं करवाई जा रही है, जिससे ग्रामीणों की जान जोखिम में है।
ग्रामीणों ने बंद पड़ी खदानों की तारबंदी करवाने की मांग की है और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन खदानों को सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।