भारतीय सेना की सहायतार्थ भेट की 51 हजार की सहायता राशि
भू अभिलेख निरीक्षक ने दिया अपने एक दिन का वेतन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : वर्तमान में देश में चल रहे युद्व के हालातों में देश की सेना के लिए अपनी तरफ से सहयोग राशि देने वाले लोग भी पीछे नहीं है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नंदीशाला झुंझुनू समिति की महिला विंग के सदस्यों की ओर से जिला कलक्टर को 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भारतीय सेना की सहायता के लिए भेट की। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने कहा कि सीमा पर उनके भाई देश की रक्षा कर रहे है और यहां वे अपने भाईयों की रक्षा के लिए प्रार्थना कर रही है। नंदीशाला टीम में सपना राणासरिया, डॉ. भावना शर्मा, अनिता सैनी, निर्मला ढंढारिया, नवल खण्डेलिया, प्रमोद टीबड़ा, अनिल राणासरिया, दिलीप हंसासरिया, नंदलाल मोदी, प्रमोद टिबड़ा, पवन पांडला और राजेश अहलूवालिया उपस्थित रहे ।
टीम के साथ आए भू अभिलेख निरीक्षक राजेश अहलूवालिया ने भी अपने एक दिन का वेतन ’भारतीय सेना की सहायता के लिए देने का प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर को प्रस्तुत किया।