चिड़ावा अस्पताल में पीएमओ की नियुक्ति:अस्पताल में संभाला पदभार, बोले-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का लक्ष्य
चिड़ावा अस्पताल में पीएमओ की नियुक्ति:अस्पताल में संभाला पदभार, बोले-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का लक्ष्य

चिड़ावा : चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में डॉ. नितेश जांगिड़ को नया पीएमओ नियुक्त किया गया है। इसका आदेश दोपहर को ही आया और शाम को डॉ. जांगिड़ ने पदभार भी संभाल लिया। जांगिड़ इससे पहले भी इसी अस्पताल में पीएमओ के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति से अस्पताल कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। डॉ. जांगिड़ ने भास्कर डिजिटल से बातचीत में कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पिछले कुछ समय से अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर समस्याएं देखी जा रही थीं। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। डॉ. जांगिड़ की नियुक्ति के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की आशा जताई जा रही है।