भाजपा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान अभियान के तहत एस सी समाज से संपर्क कार्यक्रम के तहत विधायक हरलाल लाल सहारण ने वहीं पर भोजन किया
भाजपा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान अभियान के तहत एस सी समाज से संपर्क कार्यक्रम के तहत विधायक हरलाल लाल सहारण ने वहीं पर भोजन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्देशानुसार पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर के सम्मान अभियान के तहत चल रहे एससी समाज सम्पर्क कार्यक्रम के तहत विधायक हरलाल सहारण ने एससी समाज के प्रबुद्वजनो से सम्पर्क कर केन्द्र सरकार एवम् राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे लोककल्याणकारी नितियों एवम् योजनाओ की जानकारी दी। उन्होने डबल इंजन सरकार के द्वारा एससी समाज के लिए किये जा रहे कार्यो एवम् योजनाओं के बारे में चर्चा कर इन योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में बातचीत कर इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, चतरमल मेघवाल, पूर्णादेवी, डूंगरमल मेघवाल एवम् जगदीश मेघवाल से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सहभोज किया। डबल इंजन सरकार की नितियों एवम् योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुऐ विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में समाज के सभी वर्गो के कल्याण की योजनाओं बनाई जा रही है और उन योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा हैं। उन्होने कहा कि देश को इतना शानदार संविधान देने वाले हम सब के प्रेरक बाबा साहब का सम्मान भाजपा सरकार ने ही किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने बाबा साहब से जुड़े हुऐ स्मारको को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर आने वाली पिढियों को उनके व्यक्त्तिव से प्रेरणा लेने का मौका दिया है। उन्होने चर्चा करते हुऐ कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गो के लिए जो योजनाऐं बनाई हैं उसका लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है और एससी समाज उन योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। उन्होने समाज के प्रबुद्वजनो से आग्रह किया कि वे इन विकास योजनाओं के बारे में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बताये जिससे ये विकास की धारा उस तक पहुंच सके।