संविधान बचाओ रैली को लेकर गांव -गांव ,ढाणी -ढाणी कांग्रेस जनों ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
संविधान बचाओ रैली को लेकर गांव -गांव ,ढाणी -ढाणी कांग्रेस जनों ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संविधान बचाओ, रैली 11मई को सुबह 10बजे जयपुर रोड पर होगी । रैली को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ओर वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे ।इसी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया ।
चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि ऱफ़िक मंडेलिया ने रैली को सफल बनाने के लिए गांव पीथींसर, खींवासर, चंदेल नगर जोड़ी, ढाणी, रामपुरा बास सहजूसर आदि में जनसंपर्क कर रैली में आने का आग्रह किया। दौरों में देहात अध्यक्ष किशोर धांधू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, गोविंद महानसरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आडूराम न्यौल , प्यारेलाल दानोदिया, योगेश ढाका,अमित चौधरी,मोहम्मद हुसैन निर्वाण, जिला कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष नारायणन बालान, पूर्व सरपंच जंगशेर खान, आरिफ़ पीथीसर, संजय भाटी , पार्षद विमल शर्मा, तौफीक खान , शाहरुख खान, अज़ीज़ खान, समीउल्लाह गोरी, हरीराम पुनिया, जाफ़र खान , नाजम अली खान आदि साथ रहे ।