[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फौजी की स्मृति में रक्तदान शिविर:विधायक सहारण बोले- रक्त का कोई विकल्प नहीं, यह केवल मानव शरीर में बनता है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फौजी की स्मृति में रक्तदान शिविर:विधायक सहारण बोले- रक्त का कोई विकल्प नहीं, यह केवल मानव शरीर में बनता है

फौजी की स्मृति में रक्तदान शिविर:विधायक सहारण बोले- रक्त का कोई विकल्प नहीं, यह केवल मानव शरीर में बनता है

चूरू : चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में सोमवार को फौजी चुन्नीलाल सहारण की तीसरी पुण्यतिथि पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फौजी ब्लड ग्रुप की ओर से आयोजित इस शिविर में विधायक हरलाल सहारण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक सहारण ने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और यह केवल मानव शरीर में ही बनता है।

फौजी ब्लड ग्रुप के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि वे पिछले तीन वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं। साथ ही लाइव डोनर को भी रक्तदान की सुविधा प्रदान करते हैं। शिविर में सर्व समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। विधायक ने समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होगी।

Related Articles