बुहाना : उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में अंधड़ निगम के 19 खंभे टूटने बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। उपखंड मुख्यालय पर सुबह पांच बजे बिजली गुल हुई और दोपहर 2 बजे आई। दोपहर बाद भी बिजली के आने जाने का दौर चलता रहा। उपखंड मुख्यालय के तैंतीस केवीए फीडर में भी अंधड़ के कारण तकनीकी खराबी आ गई। आंधी के कारण भालोठ गांव में ट्रांसफार्मर गिर गया। सागवा, पथाना, चुड़ीना, रसूलपुर अहिरान, पचेरी खुर्द एवं भालोठ में बिजली के 19 खंभे टूट गए। खंभे टूटने एवं फाल्ट आने के कारण करीब 10 घंटे ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली बंद रहने के कारण शुक्रवार को इलाके की पेयजल आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हुई। अंधड़ के कारण एलटी लाइन के ग्यारह एवं तैंतीस केवीए बिजली के आठ खंभे टूट गए। अजमेर विद्युत वितरण निगम की पांच टोलियों ने बिजली के टूटे तार, फॉल्ट एवं तकनीक खराबी को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के चार पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में कनिष्ठ अभियंता के तीन पद खाली है। तीन कनिष्ठ अभियंताओं की चार माह पूर्व बदली होने से पद रिक्त है। एक मात्र कनिष्ठ अभियंता के तहत करीब 100 गांव से अधिक की बिजली देखरेख की जिम्मेदारी है। कनिष्ठ अभियंता के पद रिक्त होने के कारण फॉल्ट एवं तकनीकी खराबी आने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना हैं
अंधड़ के कारण इलाके के 19 खंभे टूटने एवं एक ट्रांसफार्मर के जमींन पर गिरने की सूचना मिली है। पांच टोलिया गठित कर सभी जगह की बिजली आपूर्ति शुरू करवा दी गई है। निगम को अंधड़ से करीब ढाई लाख रुपए का नुकशान हुआ है।
-कृष्ण कुमार, सहायक अभियंता, अविविनि, बुहाना।
जनमानस शेखावाटी भारत का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ हिंदी न्यूज़ चैनल हैं। खबरों में निरंतरता निष्पक्षता और निडरता हमारा मूल मंत्र है। जनमानस शेखावाटी चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रैकिंग न्यूज़ के लिये बने रहें एवं यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक, सब्सक्राइब एवं शेयर करें साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आप हमारा जनमानस शेखावाटी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Copyright © 2025 janmanasshekhawati.com – All Rights Reserved | Designed by csskart.com
WhatsApp us