भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर दुनिया में आंतकवाद उन्मूलन का संदेश
ब्राह्मण समाज ने यज्ञ, अभिषेक पूजन कर सादगी से मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक, सामूहिक परशुराम चालीसा पाठ, यज्ञ, पूजन एवं आरती कर सादगी के साथ भगवान परशुराम के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जन्मोत्सव मनाया । जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया ने बताया कि पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या किए जाने के विरोध स्वरूप विप्र समाज द्वारा परशुराम जन्मोत्सव को सादगी और आतंकवाद उल्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया।
वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा भगवान परशुराम शांति के परिप्रेक्ष्य में कठोर कदम उठाने के लिए जाने जाते हैं तथा वे अस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता थे| अन्याय और शोषण का नाश कर शांति सौहार्द बंधुत्व स्थापित करने का कार्य करते थे
चुना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में आचार्य पंडित प्रदीप शर्मा के आचार्यत्व में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया । तत्पश्चात सामूहिक रूप से भगवान परशुराम का पूजन, चालीसा का पाठ , हवन यज्ञ, पुष्पांजलि कार्यक्रम कर महाआरती की गई ।
इस अवसर पर गौड़ समाज के जिला अध्यक्ष पवन देरवाला, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महामंत्री शिवचरण पुरोहित, विप्र फाउंडेशन के संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, पवन पुजारी, सुरेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम खाजपुरिया, रामेश्वर गुसाई, ललित जोशी, एडवोकेट नीरज शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, पवन पांडे, एडवोकेट अनुपम शर्मा, रामावतार शर्मा, सुरेंद्र भीमसरिया, योगेश चौमाल, गोपी पुरोहित, संजय शुक्ला, एडवोकेट सुशील जोशी, राकेश सहल, संजय पारीक सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे ।