गर्मी में बीडीके अस्पताल को भामाशाहों का सहारा:पुनीत कृष्ण गाड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट ने भेंट किए 100 पंखे, 25 कूलर
गर्मी में बीडीके अस्पताल को भामाशाहों का सहारा:पुनीत कृष्ण गाड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट ने भेंट किए 100 पंखे, 25 कूलर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भीषण गर्मी को देखते हुए राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं को भामाशाहों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। पुनीत कृष्ण गाड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगभग 5 लाख रुपए की लागत से 100 पंखे और 25 कूलर अस्पताल को भेंट किए हैं। यह पंखे कूलर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगाए गए हैं। इससे मरीजों और अस्पताल कर्मियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पीएमओ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने कहा- आगामी दिनों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में भामाशाह कपिल गाड़िया द्वारा भेंट किए गए यह पंखे और कूलर आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बनी रहती है और पंखे व कूलर 24 घंटे चलते हैं, जिसके कारण उनके खराब होने की संभावना बनी रहती है।
डॉ. भाम्बू ने बताया- 100 पंखों की इस भेंट से अस्पताल में एक बफर स्टॉक तैयार हो गया है। अब किसी भी वार्ड में पंखा खराब होने की सूचना मिलते ही तुरंत उस स्थान पर नया पंखा लगाया जा सकेगा और खराब पंखे को मरम्मत के लिए भेजा जाएगा। इस व्यवस्था से मरीजों को गर्मी के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
भामाशाहों की इस पहल को अस्पताल प्रशासन ने अत्यंत सराहनीय बताया है। अस्पताल पीएमओ ने गोपीचंद गाड़िया, कपिल गाड़िया एवं पूनम गाड़िया का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया गया।