12 मई 2025 मीणा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन फागी की तैयारिया जोरो पे
12 मई 2025 मीणा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन फागी की तैयारिया जोरो पे

फागी/जयपुर : मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से 12 मई पीपल पूर्णिमा के दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन फागी में होगा। आज सम्मेलन की कार्यवयवसथा को लेकर मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता के सी घुमरिया मुख्य सरक्षंक ने की। समाज सरक्षंक गीताराम कलवाडा, भामाशाह रामलाल साझरिया, सैतान सिंह दहमी कला, लक्ष्मीनारायण नयामोजा, अमीत फागी, रणजीत मालकीढाणी, नरसीहॅ रायथल, रामकरण डाबला, कोषाध्यक्ष डाॅ लक्ष्मीनारायण चकवाडा, ‘कैलाश फागी, बनवारी मीणा रेनवाल, उपाध्यक्ष ‘रामजीलाल मीणा कलवाडा, उपाध्यक्ष शैतान मीणा बिहारीपूरा, पूर्व सरपंच दुर्गालाल मीणा मन्डावरा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम हरसुलिया, रामचन्द्र रायथल बन्सी गोहन्दी, गोपाल हडमान, गोविंद बिची, रामलाल, रामनिवास रेनवाल, रामकिशोर, शंकर गुमानपुरा, हरिनारायण बोकडावास, प्रभु मस्ता, बजरंग दोसरा, नन्दकिशोर पिपला सहित सेकडो की संख्या मे समाज के पंच पटेल मौजूद रहे।
विवाह समिति अध्यक्ष रामराय मीणा डाबिच’ बताया की क्षेत्रीय एवं समाज के राजनैतिक जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रण पत्र दे रहे हैं। सम्मेलन को लेकर समाज बंधुओ की बैठक आयोजित कर पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे दिये । समाज की मंशा है कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को पीपल पूर्णिमा के दिन भव्यतम रूप में आयोजित किया जाए, इसके लिए समाज बंधु ग्रामीण एवं शहरों में घर-घर संपर्क अभियान को गति दे रहे हैं। यह समाजिक सम्मेलन एक मौलिक विचार के साथ सुखद, साहसिक व सकारात्मक परिवर्तन के लिए कृत संकल्पित होकर समाज में नवाचार के लिए कार्यरत है। मीणा समाज का फागी मे 15 वाॅ पीपल पूर्णिमा पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है। इससे पहले फागी मे समिति अध्यक्ष रामराय मीणा डाबिच ने बताया की 51 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है अब पंजीयन नही होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर पूरे समाज मे खुशी का माहौल हो रखा है पुरा समाज एकजुट होकर समाज सेवा मे लगे है।