गर्ल्स स्कूल की टीचर की शिकायत पर कमेटी का गठन:उदयपुरवाटी प्रिंसिपल पर वेतन रोकने और परेशान करने का आरोप
गर्ल्स स्कूल की टीचर की शिकायत पर कमेटी का गठन:उदयपुरवाटी प्रिंसिपल पर वेतन रोकने और परेशान करने का आरोप

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के सेठ जवाहरमल मोदी राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षिका ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षिका ने जिला महिला समाधान समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर को शिकायत में बताया कि प्रिंसिपल बीएल महरिया उनका 20 महीने का वेतन रोक कर रखा है। शिक्षिका का आरोप है कि प्रिंसिपल बिना कारण नोटिस जारी करते हैं। उनकी एसीपी तीन साल से रोक रखी है। इससे पहले सीबीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता पेंशन विभाग की अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रेरणा कालेर करेंगी। समिति में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, अणगासर स्कूल के प्रिंसिपल सौरभ शर्मा और डीईओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह खीचड़ शामिल हैं।
मामले को लेकर प्रिंसिपल बीएल महरिया का कहना है कि शिक्षिकाएं काम नहीं करना चाहतीं और कार्रवाई होने पर शिकायत कर देती हैं। जांच समिति के सदस्य सचिव विप्लव न्योला ने बताया कि प्रिंसिपल से जवाब मांगा गया है और जांच पूरी होने पर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।