पिलानी में कल होगी जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता:150 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, 23 भार वर्गों में होंगे मुकाबले
पिलानी में कल होगी जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता:150 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, 23 भार वर्गों में होंगे मुकाबले

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला वुशु एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को पिलानी के कल्याण मंडपम में जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से शुरू होगी। जिला वुशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत के अनुसार इस प्रतियोगिता में जिले के 150 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाएं हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों की आयु सीमा 1 जनवरी 1985 से 31 दिसंबर 2016 के बीच निर्धारित की गई है।
प्रतियोगिता में 22 से लेकर 100 किलोग्राम से अधिक तक के कुल 23 भार वर्गों में मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दो फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। आयोजन समिति ने कल्याण मंडपम में बैठक कर प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की।