झुंझुनूं में बुजुर्ग से कैश छीनकर भागने वाले 2 पकड़े:किराने की दुकान के बाहर घेर कर झपट्टा मारा था; तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस
झुंझुनूं में बुजुर्ग से कैश छीनकर भागने वाले 2 पकड़े:किराने की दुकान के बाहर घेर कर झपट्टा मारा था; तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति से झपटा मारकर पचास हजार रुपए छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि मामले में तीसरे आरोपी की तलाश भी तेज कर दी गई है। थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि विजयसिंह जाट निवासी बाकरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 अक्टूबर 2024 को सुबह लगभग 11.45 बजे उसके चाचा भागीरथ खींचड़ दो अलग-अलग बैंकों से 1 लाख रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाकरा मोड़ पर उन्होंने एक किराणा स्टोर से कुछ सामान खरीदा।
वहीं पर पहले से मौजूद तीन युवकों ने बुजुर्ग को घेर लिया और जेब से पचास हजार रुपए झपट लिए। बुजुर्ग उम्रदराज होने के कारण बदमाशों का पीछा नहीं कर सके। तीनों आरोपी पास खड़ी एक गाड़ी में बैठकर पीरुसिंह सर्किल की ओर फरार हो गए।
पुलिस ने कल दबिश देकर पकड़ा
पुलिस को 27 अप्रैल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी जेरठी, दादिया निवासी बलवीर सिंह और गुलाना, नीमकाथाना निवासी वीरू जो इस घटना में शामिल थे, इस समय अफसाना जोहड़ स्थित सांसी कॉलोनी में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कॉलोनी में दबिश दी और दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, वारदात में प्रयुक्त वाहन व छीना गया नकद धन बरामद करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है।