झुंझुनूं में ATM लूट की कोशिश, कार में मिला सिलेंडर-कटर:पुलिस बोली- पकड़ा गया आरोपी आर्मी जवान, छुट्टी लेकर आया था
झुंझुनूं में ATM लूट की कोशिश, कार में मिला सिलेंडर-कटर:पुलिस बोली- पकड़ा गया आरोपी आर्मी जवान, छुट्टी लेकर आया था

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे में एटीएम लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात के दूसरे दिन आरोपी की कार को शक के आधार पर लोगों ने रुकवाया था। कार में गैस सिलेंडर और कटर मिले तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को एटीएम लूट की कोशिश के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी राममनोहर ने बताया- पकड़ा गया आरोपी रविन्द्र भारतीय सेना में कार्यरत है। वह दयाल की नांगल (गुढ़ागौड़जी) का रहने वाला है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसने एटीएम लूटने की साजिश रची। इसके लिए दो दिन लगातार इलाके में रेकी की थी।
26 अप्रैल की रात गुढ़ागौड़जी कस्बे में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने की कोशिश की गई। दूसरे दिन 27 अप्रैल को बैंक ऑफ इंडिया (BOI), खींवसर शाखा के प्रबंधक अमित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 27 अप्रैल की रात लोगों ने एक संदिग्ध गाड़ी को इलाके में चक्कर लगाते देखा। गाड़ी को रोककर जांच की तो उसमें गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर और गैस कटर मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस पता लगा रही है कि वारदात में रविंद्र अकेला था या उसके साथ अन्य लोग भी थे। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।