पानी की किल्लत से परेशान चिड़ावा की महिलाएं:वार्ड 4 में बोरवेल खराब, एसडीएम से मिलकर मांगा समाधान
पानी की किल्लत से परेशान चिड़ावा की महिलाएं:वार्ड 4 में बोरवेल खराब, एसडीएम से मिलकर मांगा समाधान

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड नंबर 4 में पानी की समस्या से स्थानीय निवासी जूझ रहे हैं। क्षेत्र के अधिकांश बोरवेल की मोटरें खराब होने से पानी की आपूर्ति बाधित है। महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा रखी। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर 8 दिन पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
एसडीएम नरेश सोनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने एईएन निरमा बाई को फोन पर निर्देश दिए। साथ ही जेईएन को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने को कहा। इस दौरान सुमन, कमला, मंजू, माया, उषा, निर्मला, संतोष, मीना, संपति, संतरा, रुकसाना और पार्वती सहित कई महिलाएं एसडीएम कार्यालय में मौजूद रहीं।