[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौड़जी में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौड़जी में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी

गुढ़ागौड़जी में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश(मोनू) शेखावत

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी  भोड़की चौराहा पांच चौराहा पर गुढ़ा गोरजी वासियों द्वारा पहलगांव में हुई आतंकी हमले में जान गवाने वाले पर्यटकों को दी श्रद्धांजली ओर केंडल मार्च किया। भगवान दिवगंत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। “नमन!”। शिक्षाविद वीरपाल सिंह शेखावत से कि जम्मू कश्मीर में हुआ हादसे में जान गवाने वाले लोगों के श्रद्धांजली देते हुए उनके परिवारजनों को हे भगवान दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे दारा सिंह पूर्व सरपंच द्वारा पाकिस्तान मुर्दवाद के नारे लगाए गए दयानंद कलोया के सानिध्य में केंडल मार्च भोड़की चौराहा से चवरा रोड तक किया ओर मोन उच्चारण किया गया सुरेंद्र रसगनिया, इन्द्र सिंह नरूका, मनोज कुलहरी, राकेश कसवा, राजेंद्र बाजवा, सोमदत्त सिंघानिया, रणवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, महेश कुमावत, मंगलचंद कुमावत, महेंद्र कलोया ,दीपक शर्मा, मनोज कुलारी, सोहन गोयल, अजय सिंह गुढ़ा, रविंद्र सिंह दूड़िया, सांवरमल जागिड़, दारा सिंह, किशन कुमावत, अर्जुन सिंह, बिडद्दीचंद, अंकेश पोषना अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related Articles