डीएसओ टीम के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार:मिठाई की दुकान पर चैकिंग करने गई थी, घरेलू गैस के पांच सिलेंडर जब्त
डीएसओ टीम के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार:मिठाई की दुकान पर चैकिंग करने गई थी, घरेलू गैस के पांच सिलेंडर जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में जिला रसद विभाग की टीम ने दादाबाड़ी इलाके में एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। टीम ने दुकान से पांच घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। महिला आरएएस अधिकारी साक्षी पूरी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान दुकान के स्टाफ ने टीम के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र व्यवहार किया।
दुकान में रिहायशी इलाके की भट्टियों के पास अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा था। साक्षी पूरी ने बताया कि वे गैस की अवैध रीफिलिंग और घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाके में भट्टियों के पास घरेलू सिलेंडर का उपयोग खतरनाक हो सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में तारानगर में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद से जिला रसद विभाग की टीम सरकारी निर्देशों के अनुसार अवैध गैस रिफिलिंग और घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।