सिंघाना में होटल पर हमले के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की सघन कार्रवाई जारी
सिंघाना में होटल पर हमले के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की सघन कार्रवाई जारी

सिंघाना : झुंझुनूं जिले के कस्बा सिंघाना में न्यू मुकेश होटल पर मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिंघाना पुलिस ने 24 अप्रैल 2025 को कुलदीप उर्फ केडी (19 वर्ष), पुत्र नरेंद्र गुर्जर, निवासी गुर्जरवास को कस्बा सिंघाना से दबोचा। इससे पहले दो अन्य आरोपियों, सचिन उर्फ छोटू और श्रीपाल उर्फ ढिलिया, को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस का अभियान तेजी से जारी है।
बतादे घटना 14 अप्रैल 2025 की रात 11 बजे की है, जब बुहाना बस स्टैंड पर स्थित न्यू मुकेश होटल पर सचिन उर्फ छोटू, अर्जुन उर्फ मोरिया, और उनके 4-5 साथियों ने हमला बोला। होटल संचालक मंगेजाराम ने बताया कि आरोपियों ने उधार में खाना मांगा, जिसे पहले के बकाया उधार के कारण मना कर दिया गया। इससे नाराज होकर बदमाशों ने धमकी दी और रात को लाठी-डंडों से कर्मचारियों कृष्ण सैनी और शेरा सैनी पर हमला कर उनके सिर फोड़ दिए। हमलावरों ने होटल का काउंटर और सामान तोड़ दिया, साथ ही गल्ले से 35,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
मंगेजाराम की शिकायत पर थाना सिंघाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। परिवादी ने आरोपियों को अपराधी प्रवृत्ति का बताते हुए जान-माल का खतरा जताया। थाना सिंघाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और होटल के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर पांच आरोपियों की पहचान की। सचिन उर्फ छोटू पुत्र हजारीलाल गुर्जर (जैसाराम की ढाणी) श्रीपाल उर्फ ढिलिया पुत्र कैलाशचंद गुर्जर (टीकूपुरा) अर्जुन उर्फ मोरिया पुत्र बाबूलाल नायक (सिंघाना) राकेश उर्फ गधिया पुत्र कृष्ण नायक (सिंघाना) कुलदीप उर्फ केडी पुत्र नरेंद्र गुर्जर (गुर्जरवास) पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सिंघाना, गुर्जरवास, भोदन, नारनौल, भिवानी, गुड़गांव, धारूहेड़ा, बहरोड़, कोटपूतली सहित कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। वर्तमान में कुलदीप उर्फ केडी से पूछताछ जारी है, जबकि शेष आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। इस घटना ने कस्बा सिंघाना में दहशत फैला दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन बदमाशों की गुंडागर्दी पर चिंता जताई। होटल संचालक मंगेजाराम ने कहा, “हम मेहनत से व्यवसाय चला रहे हैं, लेकिन ऐसे अपराधी हमें डराते हैं। पुलिस से सख्त कार्रवाई की उम्मीद है। थाना सिंघाना के प्रभारी ने बताया कि प्रकरण में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।