[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि:दो मिनट का मौन रखा, परिंडा अभियान की भी शुरुआत की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि:दो मिनट का मौन रखा, परिंडा अभियान की भी शुरुआत की

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि:दो मिनट का मौन रखा, परिंडा अभियान की भी शुरुआत की

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। शिव कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम परिसर में गर्ल्स पॉवर महिला मंडल और भाजपा नगर मंडल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई। सभी ने इस दौरान घटना की निंदा करते हुए आतंकियों के साथ ही पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

इसके बाद परिंडा अभियान के तहत पक्षियों के लिए जल पात्र लगाए गए। गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी मिल सके, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर परिंडे स्थापित किए गए।

कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, राजस्थान शिक्षण संस्था की चेयरपर्सन नीतिका थालोर और किठाना विद्यालय की हिंदी व्याख्याता कंचन स्वामी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संदीप शर्मा, कैलाश सैनी, रवि शर्मा और किशोरपुरा विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल आयना सैनी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

कार्यक्रम के अंत में पूजा शर्मा और नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के समाजोपयोगी कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।

Related Articles