त्योंदा में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से ठेका कर्मचारी झुलसा, गम्भीर हालत में झुंझुनूं रैफर
त्योंदा में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से ठेका कर्मचारी झुलसा, गम्भीर हालत में झुंझुनूं रैफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के त्यौंदा गांव में गुरुवार को बिजली लाइन के लिए पेड़ कटाई करते समय हाई बोल्टेज करंट लगने से एक ठेकेदार कर्मचारी झुलस गया। घायलावस्था में उसे राजकीय अजित अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया गया।बिजली विभाग के एईएन लोकेश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से बिजली लाइनों को छुने वाले पेड़ पौधों की कटाई का कार्य करवाया जा रहा है। उसी के तहत बिजली विभाग की टीम त्यौंदा गांव में बिजली लाइनों को छुने वाले पेड़ों की कटाई कर रहे थे।
कार्य के दौरान धर्मदड़ा निवासी ठेका कर्मचारी कालूराम (30) पुत्र महावीर प्रसाद पेड़ काटने का कार्य कर रहा था। इस दौरान पेड़ का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रही 132 केवी लाइन के सम्पर्क में आ गया, जिसका करंट लगने से वह झुलस गया।इस दौरान उसके साथ काम कर रहे साथी कर्मचारियों ने घायलावस्था में उसे खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने कार्य के दौरान 33 केवी लाइन का शट-डाउन ले रखा था, जबकि पास से गुजर रही बड़ी लाइन के सम्पर्क में आने से कालूराम हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान घटना की सूचना पर घायल कर्मचारी के परिजन व बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी अस्पताल में पंहुच कर घटना की जानकारी जुटाई।