[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना की नम्रता मीणा का UPSC में चयन:पहली कोशिश में 743वीं रैंक हासिल की, घर पर ही ऑनलाइन कॉचिंग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना की नम्रता मीणा का UPSC में चयन:पहली कोशिश में 743वीं रैंक हासिल की, घर पर ही ऑनलाइन कॉचिंग की

नीमकाथाना की नम्रता मीणा का UPSC में चयन:पहली कोशिश में 743वीं रैंक हासिल की, घर पर ही ऑनलाइन कॉचिंग की

नीमकाथाना : नीमकाथाना के नयाबास गांव की नम्रता मीणा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। नम्रता ने 743वीं रैंक हासिल की है। नम्रता के पिता पावटा में गिरदावर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता सीमा मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोला का बास (चौमूं) में प्रधानाचार्य हैं। सीमा मीणा आदिवासी मीणा समाज की सीकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रही हैं। नम्रता ने बताया-2023 में उसने स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। कॉलेज के साथ-साथ घर से ही ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से अपनी तैयारी की। नम्रता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Related Articles