बीड़ झुंझुनूं में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस, लव कुश वाटिका में हुआ वृक्षारोपण
बीड़ झुंझुनूं में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस, लव कुश वाटिका में हुआ वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : पृथ्वी दिवस के अवसर पर बीड़ कन्जर्वेशन रिजर्व में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ उदाराम सियोल एवं विशिष्ट अतिथि स्काउट-गाइड के सीओ महेश कलावत, सुभिता महला, रामदेव, बंशीलाल सहित वन विभाग के अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लर्निंग कीड्स स्कूल के शिक्षक और बच्चों, संकल्प सेवा संस्थान की अध्यक्ष बबीता और वन विभाग कर्मियों-सत्यवीर, जयवीर, दिनेश, भरत कुमार, महेश कुमार, सुलोचना, सरला, विनोद कंवर तथा वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। अतिथियों ने पृथ्वी संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, अधिकाधिक वृक्षारोपण करने, वन्य जीवों का संरक्षण करने और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए सामूहिक प्रयासों की अपील की। इस अवसर पर लव कुश वाटिका में पौधारोपण किया गया तथा पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित सैनी ने किया।