राजस्थान खो-खो टीम में एक ही गांव की 3 बेटियां:कोमल, मधु और मल्लिका का चयन, 30 अप्रैल से दिल्ली में खेलेंगी
राजस्थान खो-खो टीम में एक ही गांव की 3 बेटियां:कोमल, मधु और मल्लिका का चयन, 30 अप्रैल से दिल्ली में खेलेंगी

श्रीमाधोपुर : राजस्थान की खो-खो टीम में श्रीमाधोपुर के छीलावाली गांव की तीन बेटियों का चयन हुआ है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता के लिए 19 आयु वर्ग में इन खिलाड़ियों को चुना गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालाकाली में पढ़ने वाली कोमल सैनी (कक्षा-12), मधु चौधरी (कक्षा-11) और मल्लिका सैनी (कक्षा-10) छीलावाली के खेल मैदान में नियमित अभ्यास करती हैं। खो-खो प्रशिक्षक बाबूलाल यादव और सहायक कोच भागीरथ मल सैनी इनका मार्गदर्शन कर रहे हैं।
तीनों खिलाड़ी 20 अप्रैल 2025 को नोहर (हनुमानगढ़) के गोगामेड़ी स्थित महंत रूपनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चयन परीक्षण में शामिल हुई। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 23 से 27 अप्रैल तक इसी विद्यालय में होगा। राज्य की टीम 28 अप्रैल को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के लिए रवाना होगी। प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 5 मई 2025 तक चलेगी।
एक ही गांव और विद्यालय से तीन खिलाड़ियों के चयन पर राजस्थान खो-खो संघ के सचिव डॉ. असगर अली और सीकर जिला खो-खो संघ के सचिव रोहिताश कुमार कुड़ी ने बधाई दी है। मालाकाली स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार सिरावत, स्कूल परिवार और ग्रामवासियों ने भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इससे पहले छीलावाली गांव की पलक सैनी और वंशिका यादव ने 14 आयु वर्ग में तथा गरिमा पूनियां और निशा यादव ने 17 आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर गांव का नाम रोशन किया था।