रायपुर में फायरिंग के दो मामलों का खुलासा:शराब ठेके और किराना दुकान पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में फायरिंग के दो मामलों का खुलासा:शराब ठेके और किराना दुकान पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

पाटन : पाटन पुलिस ने रायपुर में हुई दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना 16 जुलाई 2024 को शराब की दुकान पर हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शेर सिंह पुत्र प्रेम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। शराब ठेके के मालिक विक्रम सिंह गुर्जर की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, इंद्राज, कृष्ण कुमार और शेर सिंह मोटरसाइकिल से आए थे। उन्होंने ठेके में घुसकर देसी कट्टे से फायरिंग की और तोड़फोड़ की। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
दूसरी घटना 29 मार्च 2025 को किराना दुकान पर हुई थी। दुकान मालिक राकेश कुमार की शिकायत पर दर्ज मामले में सुल्तान गुर्जर, डीपी गुर्जर और यादराम पर फायरिंग और मारपीट का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने नानगवास निवासी पवन गुर्जर पुत्र राम अवतार को गिरफ्तार किया है। पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार, दोनों मामलों में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।