[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल:कहा- 72 साल से मांग कर रहे, सरकार को बदलना चाहिए अपना फैसला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल:कहा- 72 साल से मांग कर रहे, सरकार को बदलना चाहिए अपना फैसला

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल:कहा- 72 साल से मांग कर रहे, सरकार को बदलना चाहिए अपना फैसला

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जिला बहाली को लेकर स्थानीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने 28 दिसंबर 2024 को हटाए गए जिले को पुन बहाल करने की मांग रखी। जिला बचाओं संघर्स समिति के अध्यक्ष बसंत यादव, भूपेंद्र सिंह मावंडा, प्रवीण जाखड़, राजपाल डोई ने सीएम से मुलाकात की। सीएम सीकर दौरे पर आए थे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग 1952 से चली आ रही है। पिछले 72 सालों में इस मांग को लेकर कई धरने, प्रदर्शन, आमरण अनशन और विधानसभा घेराव हुए। स्थानीय लोगों ने जयपुर तक पैदल मार्च भी किया।

17 मार्च 2023 को पूर्व सरकार ने नीमकाथाना को जिला बनाने का आदेश जारी किया था। 7 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय की स्थापना हुई। एक साल पांच महीने तक सभी जिला स्तरीय कार्यालय बिना किसी व्यवधान के काम करते रहे। नीमकाथाना जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। यहां रेलवे और फ्रेट कॉरिडोर है। चारों तरफ स्टेट हाईवे से जुड़ा है। खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उद्योगों की स्थापना से राजस्व प्राप्ति भी अधिक है।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार के मापदंडों के अनुसार जिले की जनसंख्या 10 लाख और मुख्यालय से दूरी 50 किलोमीटर होनी चाहिए। डीग, खैरथल और सलूंबर जैसे छोटे जिलों को मान्यता दी गई है, जो इन मापदंडों को पूरा नहीं करते। जबकि नीमकाथाना सभी मापदंड पूरे करता है।

Related Articles