चूरू में परिसीमन पर सांसद कस्वां ने उठाए सवाल:कलेक्टर से मिलकर कहा- ग्राम पंचायतों का गलत विभाजन, जनता के साथ अन्याय
चूरू में परिसीमन पर सांसद कस्वां ने उठाए सवाल:कलेक्टर से मिलकर कहा- ग्राम पंचायतों का गलत विभाजन, जनता के साथ अन्याय

चूरू : चूरू में पंचायतराज चुनावों के लिए किए जा रहे परिसीमन को लेकर सांसद राहुल कस्वां ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा से मुलाकात की। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों के पुनर्गठन पर आपत्ति जताई। सांसद ने कहा कि पंचायत समिति से नजदीकी ग्राम पंचायतों को हटाकर 35-40 किमी दूर जोड़ा जा रहा है। यह जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने कम आबादी वाले गांवों को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने पर भी सवाल उठाए। साथ ही एक गांव को छोड़कर दूसरे गांव को ग्राम पंचायत में शामिल करने की नीति की आलोचना की। कस्वां ने चेतावनी दी कि अगर आपत्तियों का उचित समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर पुनर्गठन का विरोध करेगी।
उन्होंने जिले में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विशेष एक्शन प्लान की मांग की। बिजली और पानी की खराब व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई। टैंकरों से नियमित पानी सप्लाई की व्यवस्था करने को कहा। हीटवेव से निपटने के लिए जिला अस्पताल की सुविधाओं में विस्तार और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष प्रबंध करने की मांग की।