भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजन संध्या में बहायी भजनों की सुर सरिता, बनारस से आए हुए पंडितों द्वारा गंगा आरती से हुआ दो दिवसीय मेले का समापन
पूरे दिन लगा रहा दर्शनार्थियों का तांता, कोलकाता के रासा बैंड की अद्भुत प्रस्तुति पर झूमे भक्तगण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नगर स्थित विश्वविख्यात मंदिर श्री बाबा गंगाराम धाम, श्री पंचदेव मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती विशाल मेला विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रद्धा, भावना व उल्लास के साथ समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। मेले में भव्य शोभायात्रा, भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा भजन संध्या, सैन्ड आर्ट द्वारा लीला मंचन, बनारस के पंडितों द्वारा गंगा आरती, धार्मिक झांकियां आदि कई मनभावन आयोजनों के दौरान संपूर्ण झुंझुनूं नगर श्रद्धा, भक्ति और प्रेम के अद्भुत संगम में गोते लगाता रहा। इस शुभ अवसर पर देश के विभिन्न भागों से भक्तजन, कलाकार व समाजसेवी यहां पधारे। स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन आज विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति से आयोजित किये गए। पूरे दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाहर से आए प्रवासियों ने पूजा अर्चना की और मनौतियाँ मांगी।
अनूप जलोटा की भावपूर्ण प्रस्तुति: बाबा गंगाराम धाम, श्री पंचदेव मंदिर स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित मेले के अंतिम दिन भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। खचाखच भरे पंडाल में विशाल मंच पर उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में भजनों की ऐसी सुर सरिता बहायी की सभी मंत्र मुग्ध हो गए। अपने सहयोगियों के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ बीच-बीच में वे श्रोताओं से संवाद बनाते हुए अपने अनुभव भी बताते जा रहे थे। उन्होनें कहा कि मैंने देश भर में श्री बाबा गंगारामजी के कई प्रोग्राम दिए है, पर मुख्य धाम झुंझुनूं में पहली बार प्रोगाम करके बहुत रोमांचित हूँ। उन्होंने पंचदेव मंदिर के त्याग तपस्या और भक्ति को समर्पित भजन “बन्दे भजले बाबा गंगाराम…..”, “हे विष्णु के अवतारी बाबा गंगाराम…….”, “जपलो जपलो गंगाराम…..” आदि सुनाए। श्रोताओं की मांग पर भी उन्होंने कई भजन सुनाए। लोग ताली बजते हुए उनका सम्मान कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने मंदिर में बाबा गंगाराम की मूर्ति के सामने पूजा-अर्चना कर पुष्प चढ़ाए और देश की समृद्धि की कमाना की। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अशोक केजड़ीवाल हैदराबाद और गोरीशंकर जी गुप्ता बैंगलोर ने उन्हें शाल उढ़ाकर मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेट किया। उनको सुनने के लिए उमड़े सैलाब के लिए विशाल पंडाल भी छोटा पड़ गया।
श्री ईवेंट कोलकाता द्वारा पारंपरिक सुप्रसिद्ध धनुचि नृत्य एवं ढाक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बंगाल से आए हुए लोक कलाकारों ने हाथों में धूप पात्र और बड़े-बड़े ढोल को अपनी पीठ पर बांधकर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद बाबा गंगाराम की महिमा एवं चमत्कारों पर आधारित लघु नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई।
कोलकाता के रासा बैंड की आकर्षक प्रस्तुति: कोलकाता के रासा बैंड के तत्वावधान में आधुनिक शैली में श्याम अग्रवाल और राधेश्री ने पारंपरिक भजनों को प्रस्तुत किया, जो जिस पर पुरुष एवं महिलाएं नाचने को विवश हो गए । बनारस के पंडितों द्वारा गंगा आरती: दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन गंगा आरती से हुआ। बनारस से पधारे हुए पंडितों ने एक कतार में खड़े होकर आरती शुरू की, मंत्र गूंजने लगे, ढोल -घड़ियाल बजने लगे और मानों पंचदेव मंदिर परिसर में बनारस का गंगाजी का घाट साकार हो उठा हो।
अमृतवाणी का सामूहिक संगीतमय पाठ: प्रातः विश्व शांति एवं सद्भावना हेतु बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक संगीतमय पाठ नवीन जोशी के तत्वावधान में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने किया। अमृतवाणी के दौरान बाबा का खजाना एवं बधाई बांटी गई।
चरण पादुका अभिषेक: प्रातः 7 बजे से सामूहिक चरण पादुका अभिषेक किया गया। मंदिर ट्रस्टी अनिलजी मोदी द्वारा बाबा गंगाराम सहित भक्त देवकीनंदन एवं गायत्री देवी के चरण पादुका मंदिर गर्भ गृह से लाकर मंच पर एक वेदी पर स्थापित किये गए। विद्वान पंडितों द्वारा वेद पाठ, शंख ध्वनि एवं भक्तों की करतल ध्वनि के साथ पंचामृत, विभिन्न नदियों के जल, फलों का रस, धातु जल, एवं विविध सामग्रियों से अभिषेक किया गया। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर जल स्पर्श किया।
मेले में अनेक गणमान्य अतिथि एवं समाजसेवी पधारे, जिनका मंदिर के मुख्य ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी द्वारा दुपट्टा और पुष्पहार पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मेले में अतिथि के रूप देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं सहकारिता व नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक, लोकप्रिय विधायक राजेन्द्र भाम्बू, भिवानी (हरियाणा) विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ, झुंझुनूं जिला अध्यक्ष भाजपा बनवारी लाल सैनी, अखिल जैन जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, जस्टिस अरुण कुमार अग्रवाल(MACT), झुंझुनूं, DJ गणेश गुप्ता झालावाड़ ,पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री सरवन बागड़ी भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज, गुप्ता भाजपा नेता के. के. गुप्ता व भाजपा कुमार लखोटिया सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
भोग प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.. टीवी चैनल एवं यूट्यूब पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हो रहा था। विदेशों से भी आये प्रवासी देश के हर प्रान्त से ही नहीं बल्कि विदेशों में अमेरिका, लंदन, काठमांडू, सिंगापुर, दुबई से भी प्रवासी भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पधारे । चारों तरफ श्रद्धा उल्लास एवं भक्ति का वातावरण फैला हुआ था ।
बाबा गंगाराम धाम के दो दिवसीय भव्य मेले की सुचारू व्यवस्था एवं सक्रिय सहयोग के लिए मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, नगरपरिषद, बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्काउट गाईड, सामाजिक संस्था महावीर इंटरनेशनल सनराइज, श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान, सहित गल्ला व्यापार संघ, झुंझुनूं डॉट काम, युवा वैश्य महासम्मेलन, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ विभाग, महेश मोदी एवं गणेश हलवाई का आभार जताया।