खर्रा बोले- ED कार्रवाई में नोटिस देने का प्रावधान नहीं:30 करोड़ के लेनदेन में खाचरियावास का नाम आया, ईडी के सामने पक्ष रखे
खर्रा बोले- ED कार्रवाई में नोटिस देने का प्रावधान नहीं:30 करोड़ के लेनदेन में खाचरियावास का नाम आया, ईडी के सामने पक्ष रखे

सीकर : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- ईडी के पास जो शिकायत है उसी के आधार पर प्रताप सिंह खाचरियावास पर कार्रवाई हुई है। खर्रा ने कहा- पूर्व मंत्री खाचरियावास का कहना है कि उन्हें (खाचरियावास) को नोटिस नहीं मिला। लेकिन ईडी हो या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या फिर अन्य कोई जांच एजेंसी, उनके पास कोई शिकायत आती है और उन्हें लगता है कि इसमें कुछ सच्चाई है तो वह कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर कार्रवाई करती है। इसमें नोटिस देने जैसा कोई प्रावधान नहीं है।
’30 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर छापा’
खर्रा ने कहा- एक चिटफंड कंपनी पर 30 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर छापा पड़ा था। उसके लेनदेन में खाचरियावास का नाम सामने आया था। इस आधार पर पूर्व मंत्री के घर ईडी का छापा पड़ा है। ऐसे में पूर्व मंत्री ईडी के सामने अपना पक्ष पेश करे दे। जो भी सच्चाई होगी वह निकलकर सामने आ जाएगी।
यूडीएच मंत्री ने यह बात कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर हुई ईडी की कार्रवाई पर बोलते हुए कही। दरअसल, झाबर सिंह खर्रा 19 अप्रैल को सीएम भजनलाल शर्मा के तीन दिवसीय सीकर दौरे को लेकर भाजपा कार्यलय में हुई पार्टी की बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही। बता दे कि 19 अप्रैल को सीएम के सीकर, चूरू व झुंझुनू आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सीएम राजस्थान-हरियाणा के अधिकारियों से चर्चा करेंगे
प्रदेश महामंत्री श्रवण बागड़ी व प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप धनखड़ ने कहा- सीएम भजनलाल शर्मा शेखावाटी में यमुना जल समझौते को लेकर किए गए एमओयू को धरातल पर उतारने व योजना में आ रही अड़चनों को जानने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद सीएम राजस्थान-हरियाणा के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा का सीकर जिले की सरगोठ सीमा से फतेहपुर तक भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।
वहीं द्वारा दोपहर ढाई बजे सर्किट हाउस में सीएम भजनलाल शर्मा जनसुनवाई करेंगे। साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। जनसुनवाई और बैठक के बाद सीएम भजनलाल शर्मा फतेहपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है।