पिस्टल की नोंक पर फाइनेंस कंपनी में लूट के चौथे आरोपी को बस डिपो से किया गिरफ्तार
पिस्टल की नोंक पर फाइनेंस कंपनी में लूट के चौथे आरोपी को बस डिपो से किया गिरफ्तार

झुंझुनूं : कोतवाली थाने की पुलिस ने जिला मुख्यालय पर फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात में शामिल चौथे आरोपी मंथन शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि 25 मार्च को जिला मुख्यालय पर फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में सुबह नौ बजे के करीब तीन जने पिस्टल लेकर घुसे थे। जहां पर कंपनी के कर्मचारी वार्ड नंबर तीन, सूरजगढ़ निवासी अमित भार्गव को पिस्टल दिखाकर सेफ रूम की चाबी मांगी। आरोपियों को चाबी नहीं मिलने पर कर्मचारी के गले से चांदी की चेन तोड़ ली। इसके बाद मोबाइल बंद कर कर्मचारी को कमरे में बंद कर सेफ रूम की चाबी तलाशने लगे। वहां भी चाबी नहीं मिलने पर कंपनी के बीसीएम की बाहर खड़ी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
बस से भागने की फिराक में था, डिपो में पकड़ा
पुलिस को सूचना मिली की लूट का चौथा आरोपी डॉक्टर कॉलोनी चक-5 छोटी, जवाहरनगर, श्रीगंगानगर रोडवेज बस डिपो झुंझुनूं से फरार होने की ताक में है। इस पर पुलिस टीम रोडवेज बस डिपो पहुंची और आरोपी मंथन को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपी पहले फाइनेंस कंपनी में काम कर चुका है। मामले में पुलिस लूट के तीन आरोपियों अमरजीत सिंह उर्फ बब्बू रायसिख, मोहम्मद अली व अनिल कुमार बिश्नोई को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।