तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी के दो बकरे बरामद, पिकअप की जब्त
तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी के दो बकरे बरामद, पिकअप की जब्त

अलसीसर : पुलिस थाना मलसीसर क्षेत्र में हुई कुर्बानी के बकरा चोरी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए दो बकरे बरामद कर लिए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त किया है। अलसीसर के वार्ड नंबर 8 कयुम अली पुत्र मुंशी खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने अपनी 9 बकरियों को अपने ही प्लॉट की चारदीवारी में बांध रखा था। जिनमें 3 बकरी, 3 बच्चे और 2 बड़े बकरे शामिल थे। 13 अप्रैल की रात्रि 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो बड़े बकरे चोरी कर लिए गए। थानाधिकारी ने बताया कि कयुम अली 12 अप्रैल की शाम उसने बकरियों को पानी और चारा दिया था, लेकिन अगली सुबह जब वह देखने गया तो दो बकरे गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध मोहम्मद जुबेर पुत्र मकबूल दानका वार्ड 33, पिपली चौक, झुंझुनूं, गुलफान पुत्र युसुफ अलसीसर और अकरम पुत्र फारूक अलसीसर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में जुर्म स्वीकारने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दो बकरे बरामद किए गए और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया।