कायमखानी छात्रावास में राजस्थान पुर्व प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद खान डीडवाना के लिए मगफिरत की दुआ की गई
कायमखानी छात्रावास में राजस्थान पुर्व प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद खान डीडवाना के लिए मगफिरत की दुआ की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान कायमखानी छात्रावास चुरू में राजस्थान कायमखानी महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मरहूम उम्मेद खान मलवान डीडवाना जिनकी वफात हो गई थी चार दिन पहले ,उनकी मगफिरत कि दुआ आज कायमखानी छात्रावास में की गई, जिसमें कायमखानी महासभा जिला अध्यक्ष मुन्शी खान चांदखानी ने कहा कि उम्मेद खान डीडवाना का समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है आपने समाज को एकजुट करने के लिए महासभा जैसी संस्थाओं में रहते हुए बड़ी मेहनत की ओर कॉम की महासभा को मजबूत करने में आपकी अहम भूमिका रही।
आज हमारे बीच में से हमने एक नेक दिल शख्सियत को खो दिया है।आज हमारे बीच एक ऐसी महान शख्सियत दुनिया से अलविदा कह गए, उसके लिए हम मगफिरत कि दुआ करते हैं। अल्लाह आपको जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुकाम अता फरमाए… आमीन। करामत खान ने कुरआन कि आयतें पढ़कर दुआ कि जिसमें राजस्थान कायमखानी महासभा सचिव रमजान खान जौईया, कायमखानी छात्रावास टीम चूरू अध्यक्ष जब्बार खान अल्फखानी, जाकिर खान के के, गफ्फार खान ऐलमान, इकबाल खान कबीरखानी, जावेद खान ऐडवोकेट, अजीज खान दिलावरखानी, राॅयल विकलांग विकास संस्थान चूरू पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी, सकिल दुर्रानी, जाफर खान, आदिल खान ऐलमान, महबूब खान नसवाण, भंवरू खान ठेकेदार, यूसुफ खान , महमूद खान के के ऐलमान,आरिफ खान प्रिंसिपल ऐलमान, सबीर खान अगुणा मोहल्ला , साबिर खान kkyb, अहसान खान एवं अन्य कॉम के जिम्मेदार लोगों ने दुआ में शिरकत की। साथ ही मुंशी खान ने नए जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी को सौंप दो मेरी अब अवस्था हो गई तब कॉम के जो भी जिम्मेदार लोग उपस्थित थे उन्होंने सर्व सहमति से ये निर्णय लिया कि जब तक कोई पूरे प्रदेश स्तर पर संवैधानिक रूप से कोई चुनाव की रूप रेखा तैयार नहीं होती है । तब तक जिले की जिम्मेदारी सबने सर्व सहमति से मुंशी खान को ही ये जिम्मेदारी रखने पर ज़ोर दिया। क्योंकि हर सामाजिक मौके पर उनकी अवस्था हो गई मगर मुंशी खान अपनी उपस्थिति दर्शाते हैं ओर कॉम की सेवा करते हैं। आज इस मौके पर गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए कायमखानी छात्रावास चुरू में परिंडे भी लगाए गए ।