राजस्थान थांग-ता के 4 खिलाड़ी खेलो इंडिया में चयनित:बिहार के गया में 12 से 14 मई को होगी प्रतियोगिता, सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप होगा
राजस्थान थांग-ता के 4 खिलाड़ी खेलो इंडिया में चयनित:बिहार के गया में 12 से 14 मई को होगी प्रतियोगिता, सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप होगा

चिड़ावा : राजस्थान थांग-ता संघ के लिए गौरव की बात है कि चार खिलाड़ियों का चयन सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता बिहार के गया में 12 से 14 मई को आयोजित की जाएगी। प्रदेश सचिव कोमल कंवर ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन 30वीं राष्ट्रीय जूनियर थांग-ता चैंपियनशिप 2024 में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में भावेश ऐसवाल (फुनाबा अमा -60 किग्रा), राहुल यादव (फुनाबा अनिशुबा -56 किग्रा), लकी सिंह (फुनाबा अनिशुबा -60 किग्रा) और कविता (फुनाबा अनिशुबा -52 किग्रा) शामिल हैं।
संघ के टेक्निकल डायरेक्टर उम्मेद सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में खिलाड़ियों की तकनीकी कमियों को दूर किया जाएगा। कैंप का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को खेलो इंडिया में पदक जीतने के लिए तैयार करना है।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, सूर्यकांत राजपूत, बृजराज सिंह, अजय सिंह, राकेश सैनी, मुकेश योगी, ओमप्रकाश, विजितपाल, टीकाराम यादव और गिरिराज सैनी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिठाई बांटकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।