सरदारशहर में नेत्रदान जागरूकता के लिए मैराथन:बड़ी संख्या में लोगों ने भरे नेत्रदान संकल्प पत्र, कनकमल दूगड़ ने की देहदान की घोषणा
सरदारशहर में नेत्रदान जागरूकता के लिए मैराथन:बड़ी संख्या में लोगों ने भरे नेत्रदान संकल्प पत्र, कनकमल दूगड़ ने की देहदान की घोषणा

सरदारशहर : सरदारशहर में प्राणनाथ हॉस्पिटल, गांधी विद्या मंदिर और तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान जागरूकता के लिए प्राणनाथ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने सफेद टी-शर्ट और कैप पहनकर हिस्सा लिया।
पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, पद्म भूषण देवेंद्र झाझडिया, चूरू विधायक हरलाल सारण,पूर्व विधायक अशोक पिन्चा,सभापती राजकरण चौधरी,मधुसूदन राजपुरोहित डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड और अन्य गणमान्य लोगों ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। दौड़ नेहरू पार्क ताल मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्राणनाथ हॉस्पिटल पहुंची।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई। बालगृह के बच्चों ने अतिथियों का तिलक और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। मंच पर मौजूद अतिथियों ने आयुर्वेद कॉलेज में देहदान करने वाले व्यक्तियों और नेत्रदानियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मैराथन में मोहनलाल ने प्रथम, जसवंत ने द्वितीय और अर्जुन नाथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईएएसई मानित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कनकमल दूगड़ ने नेत्रदान का महत्व बताते हुए स्वयं के देहदान की घोषणा की। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष लोकेश सेठिया ने मैराथन के प्रेरक विनोद कर्वा सहित सभी अतिथियों और धावकों का धन्यवाद किया।
