नीमकाथाना में एंबुलेंस ने पैदल यात्री को कुचला:गन्ना जूस विक्रेता की इलाज के दौरान मौत, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
नीमकाथाना में एंबुलेंस ने पैदल यात्री को कुचला:गन्ना जूस विक्रेता की इलाज के दौरान मौत, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना में दर्दनाक सड़क हादसे में गन्ना जूस विक्रेता की मौत हो गई। मृतक प्रहलाद सैनी (44) गणगौर होटल के पास सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी। घायल प्रहलाद को पहले कपिल अस्पताल नीमकाथाना ले जाया गया। वहां से उन्हें एसएमएस जयपुर रेफर कर दिया गया।

मृतक के बहनोई फतेहचंद सैनी ने बताया कि वे प्रहलाद को बराला अस्पताल चौमू ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि एंबुलेंस चालक सोनू सिंह राजपूत था, जो रावता की ढाणी पाटन, सीकर का रहने वाला है।
फतेहचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। फिर भी चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाया। पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।