कलश यात्रा के साथ बालाजी महाराज की की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न
कलश यात्रा के साथ बालाजी महाराज की की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

सूरजगढ़ : मनोहर लाल जांगिड़-प्याऊ वाला बालाजी का तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के तहत आज 10 अप्रैल को बालाजी महाराज की झांकी के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा प्याउ वाला निर्माणाधीन मंदिर से रवाना होकर श्री श्याम दरबार सूरजगढ़ धाम, श्री गणेश मंदिर, नगर पालिका चौक, मुख्य बाजार, रूपदास जी का मंदिर, कायां का मंदिर, जाटों का मोहल्ला होते हुए वापस निर्माणाधीन मंदिर पहुंची जहां पर पंडित चेतन शर्मा के आचार्यत्व में दोपहर 12:15 बजे बालाजी महाराज की मूर्ति की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई व प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर भगत सांवरमल सैनी, मनोहर लाल जांगिड़, वार्ड पार्षद नरेंद्र कुमार चेजारा, सांवरमल सैनी, सुरेश कुमार बिशनोलिया,रोहताण कुमावत, बालजी चेजारा, राज कुमार टेलर, कैलाश सैनी, संतोष चेजारा, राजेश छापड़िया, सज्जन शर्मा सावलोद वाले, रंगलाल जांगिड़, डॉ संदीप, मिस्त्री हरीराम नायक,रेखा स्योराण, अनुराधा अग्रवाल,रेशम जांगिड़, ज्योत्सना अग्रवाल,सरोज सैनी (सीकर), सिंगर बिट्टू चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आज रात्रि 9:15 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 11 अप्रैल 2025 शाम: 7:15 बजे से भंडार का आयोजन किया जाएगा। 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 9:15 बजे निर्माणाधीन नवनिर्मित मंदिर से 18वीं निशान यात्रा चुली वाला मंदिर, जीणी(हरिपुरा) के लिए रवाना होगी। सभी माता बहनों व भक्तों से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में भजन संध्या व निशान पैदल यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। कार्यक्रम में तन मन धन का सहयोग देकर पुण्य के भागी बने। नवनिर्मित बालाजी का मंदिर सभी भक्तजनों के आर्थिक सहयोग से बन रहा है अतः ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग देकर अपने आप को गौरवानीत महसूस करें।